Home छत्तीसगढ़ Bilaspur Crime News: आधी रात सड़क पर बना रहे थे प्रेंक वीडिया, पुलिस पहुंची तो मांगने लगे माफी

Bilaspur Crime News: आधी रात सड़क पर बना रहे थे प्रेंक वीडिया, पुलिस पहुंची तो मांगने लगे माफी

by Naresh Sharma

बिलासपुर, इन दिनों प्रेंक वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल करने का चलन बढ़ रहा है। इससे कई लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। इसी तरह शुक्रवार की रात कुछ युवक और नाबालिग वेयर हाउस रोड में रात दो बजे डरावना वीडियो बना रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम वीडियो बना रहे नाबालिग और उसके साथियों को थाने ले आई। थाने में युवकों को समझाईश देकर छोड़ा गया है।

इंटरनेट मीडिया में इन दिनों प्रेंक वीडियो की भरमार है। इसमें लोगाें को अलग-अलग तरीके से पहले परेशान या फिर डराया जाता है। इधर इस पूरे घटना की सूटिंग छुपे हुए कैमरे से की जाती है। वीडियो के पूरा होते ही लोगों को इसकी हकीकत बता दी जाती है। इसी वीडियो को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किया जाता है।

इंटरनेट मीडिया से प्रेरित होकर दो युवक और एक नाबालिग शुक्रवार की रात दो बजे वेयर हाउस रोड में डरावना मेकअप कर वीडियो बना रहे थे। वीडियो बनाने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जवान युवकों और नाबालिग को कैमरा समेत वीडियो लेकर थाने आ गए। इसकी जानकारी अधिकारियों काे दी गई। अधिकारियों ने थाने पहुंचकर युवकों से पूछताछ की। इसके बाद युवक और नाबालिग के स्वजन को थाने बुलाया गया। थाने में स्वजन के सामने नाबालिग और युवकों को समझाईश दी गई। इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया है।

related posts