Home आपकी बात Big Breaking News ओपी चौधरी का नाम रायगढ़ सीट से लगभग फायनल, अफवाहों पर लगेगा विराम, भाजपा के भीतर नाराज लोगों को मनाने का दौर भी जारी

Big Breaking News ओपी चौधरी का नाम रायगढ़ सीट से लगभग फायनल, अफवाहों पर लगेगा विराम, भाजपा के भीतर नाराज लोगों को मनाने का दौर भी जारी

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ विधानसभा सीट से हाईकमान ने भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरीको चुनावी मैदान में उतारने का मन बना लिया है। ओपी चौधरी को प्रत्याशी चुने जाने के बाद पार्टी हाईकमान अब नाराज भाजपाईयों को मनाने में जुट गई है। हालांकि अभी ओपी चौधरी को रायगढ़ विधानसभा से टिकट मिलने की पुष्टि नही की गई है लेकिन अमित शाह के जाते ही बाकी बचे विधानसभा सीटों के लिये प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है जिसमें ओपी चौधरी का नाम भी सबसे उपर है।


ओपी चैधरी के रायगढ़ विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने से भाजपा ने आधा मैदान इसलिये जीत जायेगी चूंकि ओपी चौधरी युवाओं के साथ-साथ भाजपा का एक बड़ा चेहरा है और शुरू से ही यह मान कर चला जा रहा था कि रायगढ़ सीट से इस बार नये चेहरे के साथ पार्टी हाईकमान के दिशा निर्देश पर जीत तय करने के लिये लिये रणनीति बना चुका है।


विदित रहे कि ओपी चैधरी 2018 विधानसभा चुनाव में खरसिया विधानसभा में उमेश पटेल के खिलाफ चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पडा था इसके बाद वे लगातार रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय थे और हर छोटे से बड़े कार्यक्रमों में वे लीड करते आ रहे थे। इस बात से पहले ही इस बात का अंदेशा जताया जा रहा था कि 2023 के विधानसभा चुनाव में ओपी चौधरी रायगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। इस बात को उस वक्त और अधिक बल मिल गई जब भाजपा ने पहली सूची जारी करते हुए 21 नामों की घोषणा कर दी। जिसमें खरसिया विधानसभा सीट से इस बार के चुनाव में महेश साहू को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिसे खरसिया में उमेश नंदकुमार पटेल की आसान जीत मानकर कांगे्रसी खुशी मना रहे हैं लेकिन खरसिया से भी महेश साहू अपनी सक्रियता के चलते यहां से कांगे्रस को कडी टक्कर देने के लिये अपनी बड़ी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में कूद चुके हैं।


एक अन्य जानकारी के अनुसार भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अभी छत्तीसगढ़ दौरे में है और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टिकट वितरण के लिये चुनाव जीताने वाले चेहरों पर दाव लगाने की रणनीति लगाने में जुट गए हैं इसी बीच विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है रायगढ़ विधानसभा सीट से इस बार के चुनाव में ओपी चौधरी पर बस मुहर लगना बाकी रह गया है। जिसके बाद से जमीनी स्तर के नेताओं के अलावा भाजपा से टिकट की मांग करने वाले अन्य नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है जिन्हें पार्टी हाईकमान मनाने में जुट गई ताकि एकजुटता से चुनाव लड़कर रायगढ़ विधानसभा सीट जीता जा सके।

related posts