Home आपकी बात BIG BREAKING NEWS: ओपी को विधायक बनायें उन्हें बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी हमारी- अमित शाह, ओपी चौधरी और अमित शाह के स्वागत के लिये सड़क में उतरी जनता

BIG BREAKING NEWS: ओपी को विधायक बनायें उन्हें बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी हमारी- अमित शाह, ओपी चौधरी और अमित शाह के स्वागत के लिये सड़क में उतरी जनता

by Naresh Sharma

रायगढ़। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरूवार की शाम रायगढ़ पहुंचे, कोड़ातराई हवाई पट्टी पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद खुली रथ में सवार होकर अमित शाह कबीर चौक से रायगढ़ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी के साथ सवार होकर ओपी को विधायक बनाने जनता से अपील की।


गुरूवार की शाम सवा पांच बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायगढ़ पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वे खुली रथ में सवार होकर रोड शो की शुरूआत कर चुके है। अमित शाह के रोड शो की तैयारी को लेकर पूरा का पूरा रायगढ़ शहर उमड़ पड़ा है। अमित शाह खुली रथ से ओपी चौधरी का हाथ पकड़ जनता से अपील की है हमारे भाई को विधायक बनाना है। खुली जीप से जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि घोटाले करने वाली कका भूपेश सरकार को उलटाना है।

मैने आज तक बहुत घोटाले देखे लेकिन भूपेश सरकार ने गाय के गोबर तक में घोटाला कर दिया है, ऐसा किसी ने नही किया है। अमित शाह ने कहा कि ओपी चौधरी ने कलेक्टर की नौकरी छोड़कर जनता की सेवा करने राजनीति में आये हैं। आप एक बार ओपी चौधरी को विधायक बनाईये उन्हें बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी हमारी है। इस रोड शो के दौरान पूरे रास्ते भर ओपी चौधरी जिंदाबाद अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगते रहे। अमित शाह के इस रोड से पूरा का पूरा रायगढ़ जिला भाजपा मय हो गया है।

आप भी सुनिये अमित शाह ने क्या कहा

related posts