रायगढ़. जिला मुख्यालय में जमीन विवाद के चलते धारदार हथियार से दिनदहाडे एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। चक्रधर नगर पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलतः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला युवक विशाल सिंह ठाकुर बीते कुछ सालों से सोनारपारा में किराये में मकान में रहते आ रहा था। रविवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे वह चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के मेडिकल कालेज के आगे एक जमीन पर समतलीकरण करवा रहा था। इसी बीच पीछे की तरफ से आकर एक युवक ने धारदार हथियार से एक के बाद एक ताबड़तोड वार करते हुए विशाल को मौत के घाट उतार दिया।
इस घटना अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चक्रधर नगर पुलिस टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आरोपी तक पहुंचने अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू कर दी है।
चक्रधर नगर थाना ने बताया कि दोपहर करीब 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि मेडिकल कालेज रोड में एक व्यक्ति की लाश पडी हुई है। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त शुरू की तो उसका नाम विशाल सिंह ठाकुर पता चला जो कि मूलतः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला था और बीते कुछ सालों से कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनारपारा में किराये के मकान में रह रहा था। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।