Home छत्तीसगढ़ बड़ी दुर्घटना टलीः यात्रियों से भरी बस रेलवे के ओवर ब्रिज टकराई, 26 यात्री हुए घायल, रेलवे ट्रैक में गिरे दो गंभीर

बड़ी दुर्घटना टलीः यात्रियों से भरी बस रेलवे के ओवर ब्रिज टकराई, 26 यात्री हुए घायल, रेलवे ट्रैक में गिरे दो गंभीर

by Naresh Sharma

रायगढ़। सोमवार की सुबह यात्री बस के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रेलवे ओवर ब्रिज में जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए जिन्हें घरघोडा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमे दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। घटना के बाद घरघोड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह रायगढ़ से लैलूंगा जा रही बदन बस क्रमांक सीजी 13 एबी 7596 का चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और घरघोडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम दर्रीडीपा के पास ओवर ब्रिज के पुल से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में बस में सवार 26 यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इनमें से दो की हालत गंभीर होनें पर उन्हें रायगढ़ मेडिकल कालेज में रिफर किया गया है।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का चालक के नींद में होने की वजह से यह घटना घटी है, इस घटना में 2 यात्री रेलवे ट्रेक में गिरने से गंभीर हुए हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बस के रेलवे ओवर ब्रिज से टकराने की घटना के बाद बस में सवार घायलों के चीख पुकार से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। जिसके बाद आनन-फानन में आसपास के ग्रामीण घायलों की मदद करने पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के जरिये घरघोडा अस्पताल ले जा कर भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार होना बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

related posts