Home मध्यप्रदेश Bhopal News: टंकी पर चढ़े परिवार पर अड़ीबाजी और खुदकुशी की कोशिश की एफआइआर

Bhopal News: टंकी पर चढ़े परिवार पर अड़ीबाजी और खुदकुशी की कोशिश की एफआइआर

by Naresh Sharma

भोपाल, जेल मुख्यालय के सामने नगर निगम की टंकी पर चढ़ते हुए जान देने की धमकी देकर प्रशासन पर अपनी मांग पूरी करने का दबाव बनाने वाले किसान परिवार पर पुलिस ने पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम चार बजे नगर निगम की 80 फीट ऊंची पानी की टंकी पर मां-बेटे समेत परिवार के लोगों ने दबाव बनाया था।

हम बता दें कि ग्राम भुजपुरा कलां, नजीराबाद निवासी श्यामबाई पति दौलतराम और उनका परिवार मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे पानी की टंकी पर चढ़ गए थे। श्यामबाई का कहना था कि उनके स्वामित्व की जमीन पर गांव के दबंगों ने कब्जा कर रखा है। जबकि यह पट्टा उनके पति दौलतराम के नाम पर है। गांव के रहने वाले मोती लाल गौर, राधेश्याम गौर, पूर्व सरपंच गया प्रसाद, कल्लू गौर, प्रकाश गौर, बाबूलाल गौर, देवा गौर समेत अन्य उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जमीन वापस दिलाने की मांग को लेकर वे अड़े रहे और नीचे कूदने की धमकी दे रहे थे। उन्‍हें समझाने के लिए बैरसिया एसडीएम और जिला एडीएम भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन टंकी पर चढ़ा परिवार अपनी जिद पर अड़ा रहा।

बुधवार सुबह जब एसडीएम के उनके गांव में जमीन का दोबारा से सीमांकन का काम शुरू कराकर उसके फोटो पीड़ित के मोबाइल पर वाट्सएप पर भेजे, तब जाकर 18 घंटे बाद वह नीचे उतरने के तैयार हुए थे। बाद में प्रशसान के निर्णय लिया कि इस तरह तो कोई भी व्यक्ति अपनी मांग पूरी करने इसी तरह से चढ़कर दबाव बनाएगा। इस पर आला अधिकारियों की सलाह पर मां-बेटा और उनके परिवार के अन्‍य लोगों पर अडीबाजी और खुदकुशी की कोशिश की एफआइआर दर्ज की गई है।

related posts