Home मध्यप्रदेश Bhopal News: निजी स्‍कूलों की मनमानी पर प्रशासन सख्‍त, क्राइस्‍ट मेमोरियल स्‍कूल के खिलाफ एफआइआर, बुक डिपो सील

Bhopal News: निजी स्‍कूलों की मनमानी पर प्रशासन सख्‍त, क्राइस्‍ट मेमोरियल स्‍कूल के खिलाफ एफआइआर, बुक डिपो सील

by Naresh Sharma

भोपाल, नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ यूनिफार्म और कापी-किताबों के नाम पर निजी स्‍कूलों की मनमानी के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार सख्‍त है। इसी सिलसिले में गुरुवार को संत हिरदाराम नगर स्थित क्राइस्‍ट मेमोरियल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई। अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि इस स्‍कूल की किताबें एक खास दुकान पर मिल रही हैं। स्‍कूल प्रबंधन इसी दकान से कापी-किताबें खरीदने के लिए दबाव बना रहा है। गुरुवार को जिला प्रशासन एवं स्‍कूल शिक्षा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शंकर बुक डिपो नामक इस दुकान को जांच के बाद सील कर दिया है। वहीं स्‍कूल प्रबंधन के अलावा बुक डिपो संचालक के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई गई है। बता दें कि ऐसे ही एक मामले में दो दिन पहले पोद्दार स्‍कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज की गई थी।

गौरतलब है कि नवागत जिला कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद जिला प्रशासन स्‍कूलों की मनमानी के खिलाफ सख्त हो गया है। गुरुवार को बैरागढ़ एसडीएम मनोज उपाध्याय की अगुआई में टीम बैरागढ़ स्‍थित शंकर बुक डिपो पर पहुंची और छानबीन की। उन्‍होंने बताया कि ऐसी शिकायतें हैं कि यहां एक प्राइवेट स्कूल की किताबें बिक रही हैं। कृष्णा प्लाजा शापिंग कांप्‍लेक्स के अंदर शंकर बुक डिपो के नाम से यह अस्थायी दुकान खोली गई थी। अभिभावकों के अनुसार यह दुकान केवल एक माह के लिए खोली गई। जांच के बाद उन्‍होंने दुकान को सील कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम मनोज उपाध्याय ने दुकान सील करने की पुष्टि की है।

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना की शिकायत पर बैरागढ़ थाना पुलिस ने शंकर बुक डिपो के संचालक एवं क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल के संचालक के खिलाफ कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

related posts