Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: लेन-देन के विवाद में कारपेंटर पर सरेराह की थी फायरिंग, दो गिरफ्तार

Bhopal Crime News: लेन-देन के विवाद में कारपेंटर पर सरेराह की थी फायरिंग, दो गिरफ्तार

by Naresh Sharma

Bhopal Crime News: भोपाल, ऐशबाग थाना क्षेत्र में गुरुवार रात हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की वजह रुपयों का लेन-देन सामने आई है।

ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक सोनिया गांधी नगर निवासी 22 वर्षीय आफताब खान कारपेंटर का काम करता है। उसका रुपयों के लेन-देन को लेकर बेकरी का कारोबार करने वाले फैजल और उसके भाई अरबाज से विवाद चल रहा है। इस बात को लेकर उनके बीच गुरुवार शाम को तकरार हो गई थी। गुरुवार रात लगभग 10 बजे आफताब सोनिया गांधी नगर की पुलिया के पास खड़ा था। इस दौरान फैजल, अरबाज अपने दोस्त गुराज के साथ बाइक से वहां पहुंचे।

गाली-गलौज करते हुए गुराज ने कट्टे से आफताब पर तीन-चार फायर कर दिए। इस दौरान एक गोली आफताब की जांघ से छूती हुई निकल गई। वारदात के बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई थी।

इस मामले में शुक्रवार रात पुलिस ने आफताब की शिकायत पर फैजल, अरबाज और गुराज के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया। साथ ही अरबाज और फैजल को गिरफ्तार भी कर लिया। फरार गुराज की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। वह एसी सुधारने का काम करता है।

related posts