भोपाल, पिपलानी थाना पुलिस ने एक बदमाश पर नाबालिग को चोरी के लिए जबरन मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। आरोपित ने नाबालिग से मारपीट कर उसे कपड़े उतारकर सड़क पर नंगा भी कर दिया था। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में करीब 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस नाबालिग की चाइल्ड लाइन टीम के द्वारा काउंसलिंग भी करा रही है।
पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि इलाके के शिव नगर में रहने वाला 15 साल वर्षीय किशोर आठवीं कक्षा में पढ़ता है। उसके घर के पास ही शातिर बदमाश धन्ना सिंह रहता है। वह किशोर को कई दिनों से डरा रहा था, वह उसके साथ मारपीट भी करता था। वह बच्चे पर दबाव बनाकर अपराध कराना चाह रहा था। वह उसे चाकू दिखाकर डराया करता था। बालक उसके खौफ से बुरी तरह सहमा हुआ था।
चोरी के लिए कर रहा था मजबूर
टीआइ अजय नायर ने बताया कि आरोपित धन्ना की अपराधिक पृष्ठभूमि है। वह एक नाबालिग के चोरी कराना चाह रहा था। उसके लिए उसने उसके साथ मारपीट की और उसके कपड़े तक उतारकर नंगा कर दिया था। शिकायत पर आरोपित पर एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी की है।
हबीबगंज में पकड़ाया था गिरोह
इधर, दो दिन पहले हबीबगंज थाना पुलिस ने ऐसे ही तीन बदमाशों को पकड़ा था, जो नाबालिग को नशा कराकर उनसे चोरी कराने के दबाव बनाते थे। इसको लेकर चाइल्ड ने जब एक बच्चे की काउंसलिंग की थी तो उसने बताया था कि तीनों आरोपित उसे परेशान करते हैं। उसे नशा कराकर चोरी करने के लिए दवाब बनाते हैं। इस पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपित बदमाश इन बच्चों से चोरी कराने के बाद चुराए गए सामान को एक कबाड़ी वाले को बेचा करते थे। उस कबाड़ी वाले की पुलिस तलाश कर रही है।