भोपाल, Bhopal Crime News। शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात एक घर में बदमाश घुस गए। बदमाशों ने घुसने से पहले उस घर की बिजली बंद कर दी थी। महिला ने जब उजाला करने के लिए बिजली का बटन चालू किया तो एक बदमाश दीवार फांदकर भाग निकला, जबकि दूसरा बदमाश भागने की कोशिश में गिर पड़ा। महिला ने घरवालों की मदद से बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके साथी के बारे में पूछताछ कर रही है।
शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार राजकुमारी सिलावट (42) रौनक क्लीनिक के पास संजय नगर शाहजहांनाबाद में रहती है। उनकी घर में ही किराना की दुकान है। शुक्रवार रात परिवार के लोग सो रहे थे। घर में राजकुमारी उनका बेटा ईशू और भतीजा नितेश था, जबकि उनके पति शेर सिंह सिलावट गांव गए हुए थे। शनिवार तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास अचानक घर की बिजली गुल हो गई। राजकुमारी बिजली का तार देखने बाहर पहुंची तो निकला हुआ था। उन्होंने तार लगाया, तभी एक बदमाश दीवार फांदकर भागा, जबकि अंदर उसका एक साथी नजर आया। वह सिलाई मशीन पर रखे रुपये चुराकर भाग रहा था। महिला ने शोर मचाया तो बेटे ईशू और भतीजे नितेश की नींद खुल गई। शोर सुनकर अंदर मौजूद चोर ने भागने का प्रयास किया। तभी आंगन में रखे टब में उसका पैर पड़ गया और वह वहीं गिर गया। इसके बाद तीनों ने मिलकर एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।