Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: पांच लाख की अड़ीबाजी मामले में तौफीक शूटर ने गवाहों को धमकाया

Bhopal Crime News: पांच लाख की अड़ीबाजी मामले में तौफीक शूटर ने गवाहों को धमकाया

by Naresh Sharma

भोपाल, बाल न्यायालय में चल रहे पांच लाख की अड़ीबाजी के एक मामले में गवाही देने पहुंचे युवक को कुख्यात बदमाश ने गवाही देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित तौफीक शूटर और उसके एक गुर्गे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपित फरार हैं।

फरियादी से आरोपित के पत्नी-बेटे ने मांगी थी पांच लाख रुपये की रंगदारी

जहांगीराबाद थाना पुलिस के मुताबिक चिकलोद रोड निवासी 38 वर्षीय फारुख खान गजक बनाने का काम करता है। वर्ष 2021 में फारुक से तौफीक की पत्नी और उसके नाबालिग बेटे ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ अड़ीबाजी को केस दर्ज किया था। उस मामले में शुक्रवार को बाल न्यायालय में फारुक की गवाही होना थी। फारुक गवाही देने दोपहर साढ़े तीन बजे सीआइ कालोनी के पास स्थित बाल न्यायालय पहुंचा था।

आदतन अपराधी है आरोपित

इसी दौरान वहां बदमाश तौफीक उर्फ शूटर अपने एक साथी के साथ जा धमका। वहां उसने फारुक को अपनी बीवी और बच्चे के खिलाफ गवाही देने से मना किया। साथ ही गवाही देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली। इस घटना से भयभीत फारुक जहांगीराबाद थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि तौफीक उर्फ शूटर के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, अड़ीबाजी जैसे 45 संगीन अपराध दर्ज हैं। उसके खिलाफ पूर्व में रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है। पुलिस फरार तौफीक और उसके साथी की तलाश कर रही है।

related posts