Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: छह साल की बालिका से दादा की उम्र के मकान मालिक ने किया दुष्‍कर्म, गिरफ्तार

Bhopal Crime News: छह साल की बालिका से दादा की उम्र के मकान मालिक ने किया दुष्‍कर्म, गिरफ्तार

by Naresh Sharma

भोपाल, निशातपुरा थाना पुलिस ने किराएदार की छह वर्ष की बेटी के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 65 वर्ष के मकान मालिक को गिरफ्तार किया है। घटना का पता तब चला, जब कमर के नीचे दर्द होने पर मां ने बेटी से पूछताछ की।

निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक क्षेत्र की एक कालोनी में बालिका का परिवार किराए के मकान में रहता है। उस घर में अन्य किराएदारों के अलावा मकान मालिक भी अपने परिवार के साथ रहता है। वह पहले करोंद स्थित गल्ला मंडी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। दो जून की शाम को बालिका घर के सामने खेल रही थी। उसकी मां घर के अंदर काम-काज में व्यस्त थी। इस दौरान बिजली गुल हो गई। अंधेरे का फायदा उठाते हुए घर मालिक बालिक को गोद में उठाकर अपने कमरे में ले गया। उसने बालिका के नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ की। बालिका रोने लगी, तो उसने डपटकर चुप करा दिया था।

मंगलवार को बालिका को कमर के नीचे दर्द होने पर उसकी मां उसे डाक्टर के पास ले गई। चेक करने के बाद डाक्टर ने बालिका के साथ कुछ गड़बड़ होने की आशंका जताई। मां के पूछने पर बालिका ने घटना के बारे में बताया। बालिका की मां की शिकायत पर पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सातवीं की छात्रा ने फांसी लगाई

तलैया थाना इलाके में मंगलवार शाम को 13 वर्ष की किशोरी ने घर में फांसी लगा ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार मेगवारपुरा तलैया निवासी श्रृष्टि पुत्री सुनील पतोनिया सातवीं कक्षा में पढ़ाती थी। मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे उसने गले में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। स्वजन उसे फंदे से उतारकर हमीदिया अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

related posts