भोपाल, क्राइम ब्रांच ने हाट बाजारों में लोगों के कीमती मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 20 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वह चोरी के फोन पश्चिम बंगाल, नेपाल, बांग्लादेश की सीमा पर तस्करों को बेच देता था। पुलिस चोरी के अन्य मामलों में उससे पूछताछ कर रही है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रियंका नगर, कोलार रोड निवासी 32 वर्षीय महेश लोधी ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया था कि 18 अप्रैल को रात करीब नौ बजे कोलार के बंजारी क्षेत्र में लगने वाले हाट में सब्जी खरीदने गया था। इस दौरान किसी ने उसकी जेब से मोबाइल फोन चोरी कर लिया। यह भी बताया कि उसका फोन अभी भी चालू है। शिकायत दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि खजूरी सड़क इलाके में राजपूत ढाबे के पास एक युवक कीमती मोबाइल फोन सस्ते में बेचने की बात कर रहा है। संभवत: फोन चोरी का है।
सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान ग्राम उनींदा, थाना गुनगा निवासी 27 वर्षीय अविनाश उर्फ अभिनाश के रूप में हुई। पूछताछ करने पर उसने मोबाइल फोन कोलार के बंजारी हाट से चोरी करना कुबूल किया। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके पास से भोपाल के अलावा आसपास के शहरों से चोरी किए गए 20 कीमती मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वह चोरी के मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल, नेपाल, बांग्लादेश की सीमा पर तस्करों को बेचता था।