Bhopal Crime News: भाेपाल, नर्सिंग की पढ़ाई कर चुकी एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके लिव इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। युवक ने तीन साल तक शारीरिक शाेषण करने के बाद हाल ही में युवती से शादी करने से साफ मना कर दिया। काेतवाली थाना पुलिस आराेपित की तलाश कर रही है।
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवती धार जिले के एक गांव की रहने वाली है। करीब चार साल पहले वह नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए भोपाल आ गई थी। यहां पर उसका परिचय अशोक भिलाला नाम के युवक से हो गया। अशोक एक निजी अस्पताल में लैब टैक्नीशियन की नौकरी करता था। एक ही जिले के होने के कारण दोनों के बीच दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई। दोनों एक साथ किराए का फ्लैट लेकर लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। अशाेक ने शीघ्र ही शादी करने का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। करीब तीन साल तक वह युवती के साथ ज्यादती करता रहा। युवती जब भी शादी की बात कहती तो वह अच्छी नौकरी लग जाने के बाद शादी करने की बात कहता था। इसी तरह से वह हमेशा ही शादी की बात को टालता रहता था। पिछले दिनों वह वापस धार लौट गया। वहां पर उसने एक निजी अस्पताल में नौकरी करना शुरू कर दिया। थोड़े समय बाद पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती भी अपने घर वापस चली गई। यहां पर जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो अशोक ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने अपने घर वालों को पूरी बताई तथा धार पुलिस को मामले की शिकायत कर दी। चूंकि दुष्कर्म की घटना भोपाल में हुई थी। इसलिए धार पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद प्रकरण भोपाल भेज दिया। यहां पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।