भोपाल, इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के मैचों पर लोगों से लाखों रूपये के दांव लगवा रहे छह सटोरियों को क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात कोलार के ललिता नगर से धर दबोचा है। आरोपितों के पास से 30 हजार रुपये की राशि जब्त की गई है। ये आरोपित ग्वालियर के डबरा से भोपाल आकर लोगों से वाट्सएप पर संपर्क कर उनसे दांव लगवा रहे थे। पूरा काम आनलाइन हो रहा था। क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि यह गिरोह पहली बार पकड़ा गया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपितों के पास एक आइडी मिली है, उसी के जरिए यह काम चल रहा था।
क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी अनूप उईके ने बताया कि ग्वालियर के डबरा तहसील में रहने वाले मोहम्मद शाहनबाज, हरिओम गुप्ता, सलमान, छोटा खान, नरेश गोस्वामी और अमन बेग भोपाल आकर इंडियन प्रीमियर लीग पर आनलाइल सटटेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कोलार के ललिता नगर में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। करीब 15 दिन से ये लोग कोलार के ललिता नगर में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे और कार में सट्टा बुक करते थे। सोमवार रात में क्राइम ब्रांच को इसकी सूचना मिली, जिसकी तस्दीक करने के बाद पुलिस की दो टीमों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने घेराबंदी कर आरोपितों को दबोच लिया। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
30 हजार नकद और मोबाइल जब्त
आरोपितों के पास से करीब 30 हजार रुपये नकद और लाखों रूपये का सट्टेबाजी का लेनदेन का हिसाब मिला है। उनके संपर्क में ग्वालियर से लेकर भोपाल के कई लोग थे, वह आइडी लेकर क्रिकेट मैच पर दांव लगवा रहे थे। आरोपितों से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे हो हैं। पुलिस यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि ये डबरा से भोपाल किसके बुलावे पर आए थे।