Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: बाइक बेची, रकम लेने के बावजूद नहीं कराया रजिस्ट्रेशन, ठगी का केस दर्ज

Bhopal Crime News: बाइक बेची, रकम लेने के बावजूद नहीं कराया रजिस्ट्रेशन, ठगी का केस दर्ज

by Naresh Sharma

भोपाल, राजधानी में टीटी नगर थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर एक बाइक शोरूम के मालिक और सब डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश के तहत अमानत में खयानत करने का केस दर्ज किया है। बाइक के मालिक को षड्यंत्र का पता तब चला, जब बाइक चोरी होने पर उसने बीमा राशि प्राप्त करने हेतु कोर्ट में क्‍लेम लगाया। इस मामले में अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

टीटी नगर थाना पुलिस के मुताबिक सेवनिया गोड़ सूरज नगर निवासी 37 वर्षीय विनोद पुत्र खेम सिंह निजी काम करता है। उसने वर्ष 2015 में डिपो चौराहा स्थित सांघी बजाज के सब डीलर संभावी मोटर शाप से पल्सर बाइक खरीदी थी। इस दौरान उसने बाइक फायनेंस कराते हुए सब डीलर के पास इंश्योरेंस और आरटीओ रजिस्ट्रेशन के लिए भी पैसा जमा कराया था। वर्ष 2016 में विनोद की पल्सर बाइक चोरी चली गई। इस पर पुलिस ने खात्मा काट कर कोर्ट में पेश कर दिया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद विनोद ने बाइक चोरी होने पर संबंधित बीमा कंपनी पर क्लेम किया। मामले की सुनवाई के दौरान बीमा कंपनी ने यह कहते हुए उसका क्लेम निरस्त कर दिया कि आपकी बाइक का आरटीओ में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है।

परेशान होकर फरियादी ने डीलर व सब डीलर से आरटीओ में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा, लेकिन उन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। जिससे उसे क्लेम नहीं मिला। तंग आकर विनोद ने कोर्ट में सांघी बजाज और संभावी मोटर शाप के संचालकों के खिलाफ परिवाद लगाया था, जिसकी सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

related posts