Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: क्राइम ब्रांच भोपाल ने थाना टीटी नगर के सहयोग से सम्मोहन कर ठगी व चोरी करने वाली महिला आरोपित को किया गिरफ्तार

Bhopal Crime News: क्राइम ब्रांच भोपाल ने थाना टीटी नगर के सहयोग से सम्मोहन कर ठगी व चोरी करने वाली महिला आरोपित को किया गिरफ्तार

by Naresh Sharma

Bhopal Crime News: भोपाल, टीटी नगर और क्राइम ब्रांच ने मिलकर एक सम्मोहन कर ठगी और चोरी करने का आरोपित मिश्री बाई महिला को गिरफ़्तार कर लिया है। महिला टीटी नगर में डाक्टर के घर वारदात करने के बाद फरार हो गई थी। उसने दिल्ली में फरारी काटी थी।

हम बता दें कि डाक्टर अरविन्द यादव निवासी B-34, 45 बंगले के पास बाणगंगा टीटी नगर मेंं रहते है। 10 मई को करीब सवा दस बजे की बात है, उनके पत्नि इयूटी पर थी।घर पर बच्ची श्रृंखला उम्र 9 वर्ष थी करीब बच्ची ने फोन कर बताया कि बच्ची को एक व्यक्ति ने घर के अन्दर आकर बेडरूम से दूसरे कमरे में बन्द कर दिया और उससे पहले एक महिला सामने के गेट से खिड़की के पास आकर चन्दा मांग रही थी और मम्मी पापा का पूछ रही थी उक्त व्यक्ति द्वारा बाद में बच्ची को उस कमरे से बाहर कर दिया तब बच्ची ने मुझे फोन लगाया तब मैंनें आकर देखा तो गोदरेज की आलमारी का लाकर खुला था और चाबी उसी में लगी थी, फिर मेरी पत्‍नी भी आ गई, जब सामान चैक किया तो 2 तोला सोने की चूड़ी एवं करीब 08 तोला सोने की झुमकी, टाप्स, बाली एवं लगभग एक लाख रुपये नकदी कोई अज्ञात चोर रेक से गोदरेज की चाबी उठाकर गोदरेज से उक्त सामान एवं अन्य ज्वेलरी भी चोरी कर ले गया है। घर में लगे सी.सी.टी.वी चेक करने पर एक महिला खिड़की पर खड़ी होकर अन्दर से सामान चोरी का बैग में रखते हुये दिख रही है, कोई चोर अन्दर से सामान देते हुये दिख रहा है, किसी अज्ञात पुरुष द्वारा करीब 11.30 बजे से 12/15 बजे के बीच में दिन में चोरी की है कि रिपोर्ट पर से थाना टीटी नगर अप.क्र.0/23 धारा 454,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।प्रकरण में अज्ञात आरोपित का पता न चलने से आरोपित के फुटेज के द्वारा प्राप्त फोटो के आधार पर सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञप्ति जारी की गई।

उक्त विज्ञप्ति जारी करने के उपरांत गुप्त रूप से क्राइम ब्रांच को आरोपिया के संबंध जानकारी प्राप्त हुई जिसकी क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा तस्दीक की गई जो सही होना पाया गया । आरोपियो के घर पर क्राइम ब्रांच व थाना टीटी नगर द्वारा दविश दी गई किन्तु आरोपिया परिवार सहित वहाँ से फरार हो चुकी थी, उसके बाद की बेटी व दामाद व परिवार के अन्य लोगो पर दबाव बनया जिसके बाद दोनो थाने की टीमों नें शिवपुरी,झाँसी राजगढ, सिहोर, शुजालपुर, व अन्य जिलो में महिला को पकडने के लिए दबिश दी तथा तकनीकी सहायता ली गई और अतंतः थाना क्राइम ब्रांच एवं थाना टीटी नगर की पुलिस द्वारा आरोपिया को पक़ड लिया गया। आरोपिया से उक्त घटना से संबंध मं पूछताछ की गई जिसने घटना करना स्वीकर किया गया मशरूका जप्त करने की कार्यवाही थाना पुलिस द्वारा की जा रही है । आरोपिया को पकडने में दोनो टीमो की सराहनीय भूमिका रही ।

related posts