Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: बेजुबान से क्रूरता… मादा श्वान पर चाकू से कई वार किए, नाले में फेंका

Bhopal Crime News: बेजुबान से क्रूरता… मादा श्वान पर चाकू से कई वार किए, नाले में फेंका

by Naresh Sharma

भोपाल, रायसेन रोड स्थित अप्सरा टाकीज के पास मंगलवार दोपहर पशु प्रेमियों ने एक मादा श्वान को नाले से बाहर निकाला। किसी ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करने के बाद उसे नाले में फेंक दिया था। श्वान का पशु चिकित्सालय में उपचार कराया गया। उसे 40 टांके लगाने पड़े। उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में ऐशबाग थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

ऐशबाग थाना पुलिस के मुताबिक हर्षवर्धन नगर निवासी प्रमांशु शुक्ला पशु प्रेमी हैं। उन्‍होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया कि दोपहर 12 बजे उन्हें किसी ने फोन पर अप्सरा टाकीज के पास शराब दुकान के पास नाले में एक श्वान के बुरी तरफ घायल अवस्था में पड़े रहने की सूचना दी थी। वह अपने साथी भरत शर्मा और राजीव चौहान के साथ मौके पर पहुंचे और बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ी मादा श्वान को बाहर निकाला और पशु चिकित्सालय ले गए। वहां उपचार के दौरान डाक्टर ने बताया कि किसी ने श्वान पर चाकू सरीखे किसी धारदार हथियार से वार किए हैं। इससे उसके जबड़े, पैरों में गंभीर चोट लगी। श्वान को 40 टांके लगाना पड़े। काफी खून बह जाने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मादा श्वान की जांच करने के बाद डाक्टर ने बताया कि उसने दो-तीन दिन पहले ही बच्‍चों को जन्म दिया है। पशु प्रेमी उस क्षेत्र में मादा श्वान के बच्‍चों की भी तलाश कर रहे हैं। घायल श्वान को देखरेख के लिए प्रमांशु ने अपने घर पर रखा है। उनकी शिकायत पर ऐशबाग थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा-428 के तहत केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

related posts