Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: हार्ट में लगे थे स्टेंट, भाई-भाभी ने की मारपीट, मौत

Bhopal Crime News: हार्ट में लगे थे स्टेंट, भाई-भाभी ने की मारपीट, मौत

by Naresh Sharma

Bhopal Crime News: भोपाल, स्टेशन बजरिया क्षेत्र में पांच दिन पहले संपत्ति के विवाद में मारपीट के दौरान 48 वर्ष के गगन श्रीवास्तव की मौत हो गई थी। हार्ट अटैक होने के कारण गगन के हार्ट में तीन स्टेंट भी लगाए गए थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के कारण वह हाल ही में घर लौटा था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने मृतक के बड़े भाई, भाभी और तीन भतीजों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो लोगों की तलाश की जा रही है।

स्टेशन बजरिया थाना प्रभारी मेहताबसिंह ने बताया कि गगन पुत्र रमाशंकर श्रीवास्तव चांदबड़ में संयुक्त परिवार में रहता था। पेशे से वाहन चालक गगन के परिवार में पत्नी और बेटा है। पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर गगन का अपने बड़े भाई जागेश्वर श्रीवास्तव से विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले गगन की तबीयत बिगड़ी थी। जांच में उसके हार्ट में ब्लाकेज मिलने पर डाक्टर ने तीन स्टेंट भी लगाए थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर वह पिछले दिनों ही घर लौटा था। 23 मई की सुबह साढ़े सात बजे गगन बाथरूम जा रहा था, तभी किसी बात को लेकर उसका भाभी दीपा से कहा-सुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर बड़े भाई जागेश्वर उसकी पत्नी दीपा, बेटे उदित, मुदित और हंसमुख ने लात-घूंसों से गगन के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। इससे गगन बेसुध होकर मौके पर ही गिर गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया था। जांच में मारपीट से गगन की मौत होने की पुष्टि होने पर रविवार को हत्या का केस दर्ज कर लिया गया। इस मामले में आरोपित जागेश्वर, उदित और हंसमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है।

related posts