Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर ब्‍यूटी पार्लर संचालिका से दुष्‍कर्म

Bhopal Crime News: शादी का झांसा देकर ब्‍यूटी पार्लर संचालिका से दुष्‍कर्म

by Naresh Sharma

Bhopal Crime News: भोपाल,  राजधानी के छोला मंदिर इलाके में ब्‍यूटी पार्लर चलाने वाली एक युवती के साथ दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। आरोपित चार साल से शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था। पिछले दिनों युवती को पता चला कि आरोपित ने किसी और से शादी कर ली है। इसके बाद युवती ने थाने पहुंचकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।

उधर, छोला मंदिर थाना पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 28 वर्षीय युवती ब्‍यूटी पार्लर चलाती है। उसने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसमें उसने बताया कि वर्ष 2018 में उसका परिचय सुमित कावरे नाम के युवक से हुआ था। सुमित भी इसी इलाके में दुकान चलाता है। धीरे-धीरे उनके बीच दोस्‍ती बढ़ी और प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। 19 जून 2018 को सुमित उसे घुमाने के बहाने अपने कमरे पर लेकर पहुंचा और डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्‍कर्म किया। विरोध करने पर उसने शादी करने का भरोसा देकर युवती को चुप करा दिया था। तब से वह लगातार युवती का शोषण कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से सुमित ने उसके साथ दूरी बनानी शुरू कर दी। इस पर जब युवती ने सुमित के बारे में पड़ताल की तो पता चला कि उसने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली है। इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने दुष्‍कर्म का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

related posts