Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: कोलार में आटो चालक की लोहे के पाइप, राड से पीट-पीटकर नृशंस हत्या

Bhopal Crime News: कोलार में आटो चालक की लोहे के पाइप, राड से पीट-पीटकर नृशंस हत्या

by Naresh Sharma

भोपाल, कोलार थाना इलाके में गुरुवार शाम को चार लोगों ने एक आटो चालक की लोहे की राड, पाइप से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। आटो चालक का चार दिन पहले आरोपितों में शामिल एक युवक से विवाद हुआ था। तब आटो चालक ने उसके साथ मारपीट कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपित फरार हैं।

कोलार थाना पुलिस के मुताबिक जहांगीराबाद में आम वाली मस्जिद के पास रहने वाला 28 वर्षीय आमिर उर्फ समीरउद्दीन आटो चलाता था। वर्तमान में वह पत्नी के साथ कोलार रोड इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह आटो लेकर डी मार्ट के पास से गुजर रहा था। इस दौरान उसे गुलाबो उर्फ विजय, संजय, अजय और आशाराम नाम के युवकों ने रोक लिया। आमिर कुछ समझ पाता, तभी चारों ने उस पर राड, लोहे के पाइप से ताबड़तोड़ वार कर दिए। वारदात को अंजाम देकर सभी मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल हुए आमिर को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहा कुछ देर तक चले उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

चार दिन पहले हुआ था विवाद

जांच के दौरान पता चला कि चार दिन पहले किसी बात को लेकर संजय का आमिर से विवाद हो गया था। तब आमिर ने संजय के साथ मारपीट कर दी थी। संजय तभी से बदला लेने की फिराक में था। गुरुवार को जैसे ही आमिर नजर आया, संजय ने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस आरोपितों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

related posts