Home मध्यप्रदेश Bhopal Crime News: अवैध हथियार रखने के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, वाहन भी तोड़े

Bhopal Crime News: अवैध हथियार रखने के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, वाहन भी तोड़े

by Naresh Sharma

Bhopal Crime News: भोपाल। निशातपुरा के पारधी डेरा इलाके में रविवार रात एक विशेष समाज के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस एक अवैध हथियार रखने के आरोपित को वारंट तामील कराने गई थी। इस दौरान लोगों ने पुलिस को घेर कर पुलिस के साथ झूमाझटकी कर दी और पुलिस के वाहनों पर पत्थर मारकर उसे तोड़ दिए।घटना के बाद पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी करने से भी रोका गया। पुलिस घायल आरक्षक की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा और पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे के मुताबिक एहसान नगर पारधी डेरा निशातपुरा में अवैध हथियार रखने के लिए मामले में आम्स एक्ट के मामले में किसान पारधी का कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। पुलिस उसकी तामील कराने के लिए एहसान नगर गई थी, जहां पर उसके पूरे परिवार ने पुलिस को घेर लिया और आस पड़ोस के 20- 30 को जमा कर लिया। इस दौरान पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी करने से रोका गया और इस दौरान आरक्षक संजेश परमार के साथ झूमाझटकी कर उसके साथ बदसलूकी की।

पुलिस के वाहनों में की तोड़फोड़

इस दौरान पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी करने से लोगों ने रोका और पुलिस चार्ली के वाहनों में पत्थर मारकर उनमें जमकर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस की दो तीन वाहन बुरी तरह टूट गए। पुलिस ने इस मामले में जब कार्रवाई करने की बात की तो इस लोगों ने पुलिस को सामाजिक संगठनों का दबाव दिखाकर धमकाया और जान देने की बात कही। घटना के बाद थाना प्रभारी ने पूरे घटनाक्रम से आला अधिकारियों को अवगत करा दिया है। फिलहाल किसी की इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

related posts