Bhind firing News: भिंड. अटेर थाना अंतर्गत परा गांव मेंं बाइक खड़ी करने को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। एक युवक ने गुस्से में आकर पगंत में खाना खाने के दौरान युवक पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली युवक के बाएं कंधे से बगल में बैठे आरोपित के दोस्त के जा लगी। गंभीर हालत में दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया। घटना बुधवार-गुरुवार रात करीब 12.30 बजे की है।
अटेर एसडीओपी पूनम थापा ने बताया कि परा गांव में किशन कुशवाह के बेटे का लगुन-फलदान कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भिंड से 24 वर्षीय 24 वर्षीय दीपू कुशवाह पुत्र बड़ेलाल कुशवाह निवासी वाटर वक्र्स और राहुल कुशवाह निवासी गोअर खुर्द हाल भीमनगर शामिल होने के लिए गए थे। परा गांव में बाइक खड़ी करने को लेकर राहुल का विवाद 25 वर्षीय श्यामू कुशवाह पुत्र पातीराम कुशवाह निवासी सुरपुरा से हो गया।
इसी दौरान श्यामू पगंत में बैठकर खान खा रहा था। बगल में दीपू कुशवाह बैठा हुआ था। इसी दौरान राहुल बाहर से आया और कट्टे से श्यामू पर पीछे से फायर कर दिया। गोली के तीन छर्रे श्यामू के बाएं कंधे में लगते हुए बगल में खाना खा रहे दीपू कुशवाह के जा लगे। इससे श्यामू और दीपू घायल हो गए। ग्रामीण इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां से दोनों को ग्वालियर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी पूनम थापा के अलावा अटेर थाना एसआइ देवेंद्र राठौर मौके पर पहुंच गए और आरोपित राहुल को गिरफ्तार कर लिया।