Home छत्तीसगढ़ Bhilai News: चार्जिंग के समय इलेक्ट्रिक वाहन में जोरदार विस्फोट के साथ लगी आग, पास में खड़ी कार भी जलकर खाक

Bhilai News: चार्जिंग के समय इलेक्ट्रिक वाहन में जोरदार विस्फोट के साथ लगी आग, पास में खड़ी कार भी जलकर खाक

by Naresh Sharma

भिलाई। Bhilai News: इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं भिलाई में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने का एक और मामला सामने आया है। आग से दोपहिया वाहन तो जला ही साथ ही पास में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई। हादसा भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर का है। इसी इलाके के रहने वाले विश्वनाथ जायसवाल अपनी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को चार्ज कर रहे थे। इस दौरान अचानक स्‍कूटर में जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गई। आग की लपटें पास में खड़ी कार तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया। थोड़ी देर में आग से दोनों स्‍कूटर और कार दोनों जलकर पूरी तरह खाक हो गए।

related posts