Barwani News: बड़वानी, खेतिया थाना क्षेत्र के दूरस्थ पहाड़ी ग्राम जालिया पानी में एक 13 वर्षीय बालक पेड़ से गिरकर बड़े हादसे का शिकार हो गया। उसके पेट से लकड़ी आरपार हो गई। बालक को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। जहां सफल आपरेशन कर लकड़ी को निकाला गया। फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
बकरियों के लिए पत्तियां तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था
पानसेमल बीएमओ डा. अरविंद किराड़े के अनुसार बालक बकरियों के लिए पत्तियां लेने पेड़ पर चढ़ा था। पत्तियां तोड़ने के दौरान अचानक पेड़ की शाखा जिस पर वह खड़ा था वह टूट गई। जिससे वह गिर गया और नीचे पेड़ से निकला नुकीला लकड़ी का डांड उसके पेट के आर पर हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे उपचार के लिए इंदौर अस्पताल भेजा गया। जहा उसके पेट से लकड़ी निकाली गई। फिलहाल बालक की निगरानी डाक्टरों की टीम द्वारा की जा रही है और हालत में सुधार बताया गया है। इस घटना के फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद सीएमएचओ ने मामले की जानकारी ली।