बालोद। Balod Road Accident जिले के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलाकसा में सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत का मामले सामने आया है। जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक खुद कार चला रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। कार में दबने से उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 2 माह पहले ही उन्होंने नई कार खरीदी थी। इन दिनों गर्मी छुट्टी में घर आए हुए थे। उनकी पोस्टिंग बस्तर इलाके में थी। मृतक शिक्षक का नाम अजीत आर्य उम्र 41 वर्ष बताया जा रहा है। हादसा सोमवार सुबह आठ बजे की है। शिक्षक अपने ग्राम चिखलाकसा आए हुए थे। सुबह कार चलाने निकले थे, कि घर से कुछ ही दूर में पुत्तरवाही रोड में मोड़ के पास पर कार अनियंत्रित होकर ऊंचाई से खेत में जा गिरी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
Balod Accident: अनियंत्रित होकर ऊंचाई से खेत में जा गिरी कार, सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
written by Naresh Sharma