Home मध्यप्रदेश balaghat News :पारिवारिक विवाद में ईंट से हमला कर पत्‍नी को किया घायल

balaghat News :पारिवारिक विवाद में ईंट से हमला कर पत्‍नी को किया घायल

by Naresh Sharma

balaghat News : बालाघाट, पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी पत्‍नी पर ईंट से हमला कर घायल कर दिया। महिला थाने पहुंची पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस जानकारी के अनुसारए कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक.26 ए गली नंबर तीन में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि गत रात उसके पति ने घर से निकलने की बात कहते हुए सिर पर ईंट से वार कर दिए। महिला के सिर में पांच टांके लगे हैं। महिला ने शनिवार को महिला थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2010 में उसका विवाह हुआ था। एक बेटा है जो कक्षा पढ़ता है। शादी के कुछ साल बाद ससुराल वाले मुझसे कार की मांग करने लगे थे। कार देने में असमर्थता जताने पर मुझे ससुराल वाले परेशान करने लगे। पिछले कई साल से पति मुझसे तलाक मांग रहा है। मुझे घर से निकलने की धमकी दे रहा है। महिला ने बताया कि उसका पति नगर पालिका बालाघाट में ठेकेदार है। महिला पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

इनका कहना …

ईंट के हमले से सिर में गहरी चोट आई है। महिला का बयान लिया गया है। आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

प्रीति सिंगोतियाए प्रभारीए महिला थाना बालाघाट

related posts