Home आपकी बात एसईसीएल खदान से कोयला चोरी का प्रयास, दोनों ट्रक चालक हुए फरार, सुरक्षा प्रभारी ने थाने में लिखाई रिपोर्ट…पढ़िये पूरी खबर

एसईसीएल खदान से कोयला चोरी का प्रयास, दोनों ट्रक चालक हुए फरार, सुरक्षा प्रभारी ने थाने में लिखाई रिपोर्ट…पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में स्थित एसईसीएल के खुली खदान में अनाधिकृत रूप से कोयला चोरी करके ले जाते दो ट्रको को पकड़ा गया है। एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में सुरक्षा प्रभारी की रिपोर्ट के बाद इस मामले में छाल पुलिस ने दोनों फरार ट्रक चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में सुरक्षा प्रभारी के पद पर पदस्थ ननकी बाबू सिदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 31 अगस्त को छाल खुली खदान में रात के समय 02 अनाधिकृत ट्रक क्रमांक सीजी 11 बीजे 7600 एवं सीजी 11 बीजे 7597 के चालको द्वारा बिना किसी अधिकृत RFID Card के खान परिसर में प्रवेश कर कोयला लोडिंग लेकर बूम बेरियर के पास से 01 सितंबर की प्रातः बाहर निकल रहे थे। इसी बीच ट्रक क्रंमाक सीजी 11 बीजे 7597 बूम बेरियर को क्रास कर आगे बढ गया था एवं ट्रेलर ट्रक क्रमांक सीजी 11 बीजे 7600 बूम बेरियर मे खडा था कि उसी समय बूम बेरियर मे तैनात कर्मचारी द्वारा उक्त दोनो ट्रको के चालको से पूछताछ करने पर दोनो चालक ट्रक छोडकर मौके से भाग गये।
एसईसीएल छाल उपक्षेत्र में सुरक्षा प्रभारी ने बताया कि उक्त दोनों ट्रक मे लोड अवैध कोयला की कीमती लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये को बिना किसी वैध कागजात के चोरी कर ले जाने की कोशिश की गई जिसकी शिकायत उन्होंने छाल थाने में कर दी है। जिसके बाद छाल पुलिस ने दोनों ट्रक चालको के धारा 305 (ई) बीएनएस का अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

related posts