Home आपकी बात भारत राष्ट्र के सुख,समृद्धि गौरव और उन्नति के लिए करे मतदान:- अशोक अग्रवाल

भारत राष्ट्र के सुख,समृद्धि गौरव और उन्नति के लिए करे मतदान:- अशोक अग्रवाल

by Naresh Sharma

रायगढ़। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और युवा नेता अशोक अग्रवाल ने भारत की सुख,समृद्धि,गौरव एवम मजबूती के लिए जिले सहित पूरे लोकसभा छेत्र एवम छत्तीसगढ़ के नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।अशोक अग्रवाल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से नव वोटरों,माताओ,बहनों एवं समस्त नागरिकों को लोक तंत्र के इस महा पर्व में अपने वोट की आहुति देने हेतु आग्रह किया है।

जारी विज्ञप्ति में युवा नेता ने कहा कि 2024 का चुनाव भारत देश की दशा एवं दिशा तय करने वाला चुनाव है,जहां एक तरफ भारत देश की सभी टुकड़े टुकड़े दल एक होकर भारतीय जनता पार्टी एवम आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को रोकने का विफल प्रयास कर रही है वही भारत राष्ट्र के गौरव माननीय नरेंद्र मोदी जी अकेले सिंह की तरह भारत को विश्व पटल पर पुनः विश्व गुरु के रूप में स्थापित करने दिन रात मेहनत कर लगे हुए है।आज हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि किसी भी प्रकार के छलावा,बहकावे अथवा अवसरवादिता के चंगुल में ना आकर भारत राष्ट्र के आन बान और शान के लिए अपना मतदान माननीय नरेंद्र मोदी जी को कमल छाप में करे।

अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि हम जिले वासियों सहित लोकसभा के हर मतदाता का सौभाग्य है की 20 साल तक हमारे लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने वाले माननीय विष्णुदेव साय जी आज मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर रहे है।अपने 3 महीने के अल्प कार्यकाल में ही माननीय विष्णुदेव साय जी ने मोदी जी की गारंटियों पर मुहर लगाते हुए छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगो के हित में ऐतिहासिक कार्य किये।किसानों के लिए 21क्विंटल धान प्रति एकड़ एवम 3100 रुपिया का एक मुश्त भुगतान,2 साल के बकाया बोनस का भुगतान,महतारी वंदन योजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ के हर महतारी को उनके खाते में 1 हजार का हर महीने के पहली सप्ताह को भुगतान,कांग्रेस शासन में 5 साल से रुके 18 लाख हितग्राही लोगों के प्रधानमंत्री आवास का एक ही दस्तखत से स्वीकृति जैसे ऐतिहासिक निर्णय माननीय विष्णु देव जी के अल्पकार्यकाल में लिए गए।वही पिछले 20 वर्षों से एक सशक्त मंत्री के लिए तरह रहे रायगढ़ जिले को माननीय ओम प्रकाश चौधरी के रूप वित्तमंत्री जैसे भारी भरकर प्रभार वाले एवम आमजनता को देवतुल्य मान कर उनकी की सेवा हेतु 24 धंटे ततपर रहने वाले जनप्रिय मंत्री मिला।भारतीय जनता पार्टी एवम माननीय नरेंद्र मोदी जी की सौगात यही नही रुकता,उन्होंने रायगढ़ जिले की जनता को,और एक अच्छे जनसेवक के रूप में माननीय कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह जी को राज्यसभा का सदस्य बना जिले के समस्त आदिवादी का मान बढ़ाया।माननीय देवेन्द प्रताप सिंह जी अपनी सरल सहज और हसमुख शैली के साथ आमजनता की सेवा हेतु संकल्पबद्ध हो 24 घण्टे जनसेवा में लग चुके है।

अशोक अग्रवाल ने आगे कहा कि अब हम की जिम्मेदारी है कि रायगढ़ जिले को भारतीय जनता पार्टी से मिले रत्नों का सम्मान करते हुए तथा जिले सहित पूरे लोकसभा का अदभुत विकास हेतु हमारे छेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि,सरल स्वाभाव के धनी,मिलनसारिता के प्रतीक आदरणीय राधेश्याम राठिया जी को आज मतदान दिवस पर कमल छाप में सायं सायं मोहर लगा के भारी मतों से विजयी बनाये एवम जीत मे मतों के अंतर को बढाकर माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रति कृतज्ञता जाहिर करे।

related posts