Anuppur News : अनूपपुर, छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के मौहार पारा से चार नाबालिग स्कूली बालिकाएं चुपचाप घर से निकल गईं। चारों पढ़ाई के लिए डांटे जाने से नाराज थीं। ड्रेस में ही शहर छोड़ कर जाने के विचार से निकलीं और अनूपपुर पहुंच गईं। स्वजनों को सूचना देकर उनके आने के बाद सुपुर्द किया गया।
मामले की जानकारी कोतवाली अनूपपुर निरीक्षक आरके वर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह चारों बालिकाएं जो कक्षा नवमी की छात्रा हैं और सरकारी स्कूल में अध्ययनरत हैं। वह स्कूल न जाकर एक साथ निकलीं। मनेंद्रगढ़ से बस द्वारा अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर आकर यहां से रेलवे स्टेशन पहुंचीं। दोपहर के समय अंबिकापुर शहडोल ट्रेन से अनूपपुर के लिए निकलीं। स्कूल से जब यह बालिकाएं घर नहीं पहुंचीं तो स्वजन परेशान हुए फिर मनेंद्रगढ़ पुलिस को सूचना दी गई। चार बालिकाओं के शहर से बाहर जाने पर मनेंद्रगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जिले सहित अनूपपुर क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। इसके बाद बस दोपहर के समय अनूपपुर जाने वाली ट्रेन की जांच किए जाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को भी सूचना दी गई। जब यह गाड़ी शाम करीब पांच बजे अनूपपुर पहुंची तो रेलवे की पुलिस द्वारा ट्रेन की जांच पड़ताल की गई तो चारों बालिकाएं मिल गईं। फिर इन्हें कोतवाली अनूपपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया। यहां से मनेन्द्रगढ़ नगर की पुलिस को सूचना दी गई। यहां की पुलिस बालिकाओं के स्वजनों को लेकर अनूपपुर पहुंचे और वापस सकुशल लेकर आई। चारों बालिकाएं एक साथ पढ़ाई करती हैं लिहाजा सभी घर से निकल आई थीं जिन्हें समझाया गया। चारों नाबालिग बालिकाओं की आयु लगभग 15 से 16 वर्ष बताई गई।