Home आपकी बात मासूम को जमीन में पटककर मारा डाला, फिर वारदात छुपाने रची साजिश, पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होनें के बाद दो गिरफ्तार….पढ़िये पूरी खबर

मासूम को जमीन में पटककर मारा डाला, फिर वारदात छुपाने रची साजिश, पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होनें के बाद दो गिरफ्तार….पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मोबाईल मांगने की बात को लेकर दो बहनों के बीच ऐसा विवाद छिड़ा कि एक मां ने अपने ही चार माह के मासूम को जमीन में पटककर उसकी हत्या कर दी। मां-बेटी ने मिलकर हत्या की वारदात को छुपाने का प्रयास किया गया था परंतु पीएम रिपोर्ट में सच सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 16 जनवरी की सुबह साढ़े 8 बजे मां-बेटी संतोषी पैंकरा तथा सगी बड़ी बहन पूजा पैंकरा के बीच मोबाईल मांगने की बात को लेकर दोनों में झगडा विवाद हुआ। इस बीच बच्चा आयुस पैंकरा उम्र 04 माह को छीना झपटी दौरान गुस्से से पूजा पैंकरा द्वारा जमीन में पटक दिया गया। जिसे उपचार हेतु लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।


वारदात को छुपाने का किया प्रयास
मासूम की हत्या के बाद उसकी मां पूजा पैंकरा तथा उसकी सगी बड़ी बहन संतोषी पैंकरा ने झूठी कहानी बनाते हुए बताया कि घर के बाहर धूप सेकने के दौरान मां-बेटा ढलान चक्कर खाने से बच्चे सहित जमीन में गिर गई और सिर में अधिक चोंट लगने से मासूम बच्चे की मौत हो गई।


पीएम रिपोर्ट में खुला राज
चार माह के मासूम की मौत के बाद बच्चे का मृत शरीर का पोस्ट मार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में बच्चे को पटकने से सिर के दाहिने तरफ गहरा अंदरूनी चोंट आने से मौत होनें की पुष्टि हुई जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

related posts