रायगढ़। रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर अंदर रखे 18 कट्टा चावल की चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है। महिला समूह की अध्यक्ष की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए सुखमनिया मांझी ने बताया की वह ग्राम बंधनपुर का पार्वती महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष है। उन्होंने बताया की शासकीय वितरण हेतु राशन, चना, शक्कर एवं नमक को महिला समूह के द्वारा वितरण किया जाता है ग्राम पंचायत भवन बंधनपुर में चावल को रखते है।
सुखमनिया मांझी ने बताया की जून माह का चावल को पंचायत भवन में रखे थे जिसमें से 18 कट्टा चावल वजन 900 किलो जिसका मूल्य 22 हजार 500 को अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर चोरी कर ले भागा। काफी खोजबीन करने के बावजूद चोरी के चावल के नहीं मिलने के बाद उन्होंने पुरे मामले की शिकायत थाने ने की है।
कापू पुलिस इस मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 305, 331(4) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।