Home आपकी बात सायकल सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार चालक ने मारी जोरदार टक्कर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते मंे हुई मौत….पढ़िये पूरी खबर

सायकल सवार बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार चालक ने मारी जोरदार टक्कर, अस्पताल ले जाते समय रास्ते मंे हुई मौत….पढ़िये पूरी खबर

by KhabarDoot Desk

रायगढ़। रायगढ़ जिले में सायकल में सवार होकर काम करने जा रहे एक बुजुर्ग को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल लाया जा रहा था इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम संबलपुरी गांव का रहने वाला सुनउराम खडिया पिता माधव खडिया 60 साल रोजाना की भांति आज सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास काम करने गांव के पास ही स्थित  बटर फ्लाई पार्क जा रहा था। सुनउराम खडिया जब मेन रोड में पहुंचा ही था कि मीरपुर की ओर जा रही कार क्रमांक सीजी 11 बीई 2688 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सायकल सवार सुनउराम को जोरदार ठोकर मार दिया।


कार की ठोकर से गंभीर रूप से घायल को मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया जहां मौके पर मौजूद डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों की मौजूदगी में मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बहरहाल सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद चक्रधर नगर पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

related posts