Home छत्तीसगढ़ पिता की स्मृति में तीन साल से पुरूस्कार दे रहे अमित यादव, इस बार भी मडई महोत्सव में पुरूस्कार व शील्ड प्रदान किया

पिता की स्मृति में तीन साल से पुरूस्कार दे रहे अमित यादव, इस बार भी मडई महोत्सव में पुरूस्कार व शील्ड प्रदान किया

by Naresh Sharma

रायगढ़। शहर के रामलीला मैदान में आयोजित हुए 29वें मडई महोत्सव में यदुवंशियों ने सौर्य, साहस और पारंपरिक दोहा गाते हुए मड़ई महोत्सव में आकर्षक नृत्य की प्रस्तुती दी। इसमें विजयी टीम को यादव कार्य समिति अध्यक्ष अमित यादव ने प्रथम पुरूस्कार एवं शील्ड प्रदान किया।
शहर के रामलीला मैदान में 29वां राउत नाच महोत्सव में प्रदेश के कोने-कोने से आए रावत नाचा दलों ने अपनी शानदार नृत्य व शौर्यकला का प्रदर्शन किया। जिसमें सारंगढ़- बिलाईगढ़ का दल प्रथम रहा जिन्हें यादव कार्य समिति अध्यक्ष अमित यादव के द्वारा प्रथम पुरूस्कार दिया गया। यादव कार्य समिति अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। यादव समाज भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है। वे पिछले तीन सालों से अपने पिता वेदराम यादव के स्मृति में शहर के रामलीला मैदान में होनें वाले मड़ई महोत्सव प्रथम पुरूस्कार देते आ रहे हैं और आगे भी इसे निरंतर जारी रखने की बात कही गई।
रामलीला मैदान में आयोजित मडई महोत्सव में दिलीप यादव, आशीष यादव, गजमोहन यादव, संदीप यादव, नरेंद्र यादव, सोनू यादव, दिनेश यादव, गोपाल यादव, आलेख यादव, संतोष यादव, लक्ष्मी यादव ने भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई।

related posts