Home छत्तीसगढ़ Ambikapur Suicide News: जा रहा हूं, खुश रहना लिखकर युवक ने लगा ली फांसी

Ambikapur Suicide News: जा रहा हूं, खुश रहना लिखकर युवक ने लगा ली फांसी

by Naresh Sharma

अंबिकापुर, शहर के सुभाषनगर मोहल्ले में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले युवक ने लकड़ी के कोयले से दीवार पर लिखा था कि वह अब जा रहा लेकिन खुश रहना। घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भागवतपुर निवासी जीतन बघेल सुभाषनगर में किराए के मकान में रहता था। कुछ दिन पहले रिश्ते में लगने वाला भांजा पंकज टोप्पो(22) भी कामकाज के सिलसिले में उसके साथ आ गया था।

पंकज मूलतः जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम सरडीह का रहने वाला था। तीन दिन मजदूरी करने के बाद जीतन एक मई को ग्राम सरडीह में शादी में शामिल होने चला गया। बुधवार की शाम वह अपनी पत्नी बसंती के साथ सुभाषनगर स्थित किराए के मकान में पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद था।

आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। मोबाइल से भी संपर्क नहीं होने पर उसने मकान मालिक को सूचना दी। जब भीतर देखा गया तो पंकज की फांसी पर लाश लटक रही थी। दीवार पर लकड़ी के कोयले से लिखा हुआ था कि – जा रहा हूं अब लौटकर नहीं आऊंगा,बस खुश रहना। इसे देखते हुए पुलिस इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है।

related posts