Home छत्तीसगढ़ Ambikapur Crime News: नौकरी का झांसा दे बंधक बनाने वाला आरोपित गिरफ्तार

Ambikapur Crime News: नौकरी का झांसा दे बंधक बनाने वाला आरोपित गिरफ्तार

by Naresh Sharma

अंबिकापुर, नौकरी का झांसा देकर युवक को बंधक बनाने वाले व्यक्ति ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया था।मामले में पुलिस ने आरोपित दालबाजार हुजरात ग्वालियर निवासी ओमप्रकाश गुप्ता 43 को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित द्वारा खुद को सेना का अधिकारी बताकर पीड़ित युवक को झांसा दिया गया था।

उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के बभनी थानांतर्गत 28 वर्षीय युवक सिकंदराबाद में क्रशर प्लांट में कार्य करता था। प्लांट से छुट्टी लेकर वह घर जाने शुक्रवार की रात को अंबिकापुर पहुंचा था। बभनी जाने के लिए रात में कोई बस नहीं होने के कारण वह बस स्टैंड में ही रुका हुआ था।

उसी दौरान एक व्यक्ति वहां पहुंचा। उसने खुद को सेना का अधिकारी बताकर युवक से दोस्ती की। युवक को झांसा दिया कि वह आसानी से उसकी नौकरी लगवा सकता है। युवक आरोपित के झांसे में आ गया। बस मिलने की बात कह उसे अपने साथ पुराना बस स्टैंड ले आया था। यहां एक होटल में उसे रोक लिया था। नौकरी लगाने की बात बोलकर एक लाख रुपये की मांग की गई।आरोपित ओमप्रकाश गुप्ता द्वारा प्रार्थी के मोबाइल से चार हजार रुपये आनलाइन माध्यम से अंतरित कर लिया था। आरोपित द्वारा युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया गया।

पीड़ित की सूचना पर स्वजन अंबिकापुर पहुंचे थे।पुलिस ने स्वजन के साथ मिलकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।आरोपित को गिरफ्तार कर नाययिक रिमांड पर भेजा गया है। बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि आरोपित ओमप्रकाश गुप्ता से पूछताछ में पता चला है कि वह भी उसी दिन अंबिकापुर आया था। उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश में भी प्रकरण पंजीबद्ध होने की सूचना मिली है। विस्तृत जानकारी मांगी गई है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अमित सिंह,आरक्षक मंटू गुप्ता, चंचलेश सोनवानी, कुंदन सिंह शामिल रहे।

related posts