रायगढ़। अग्रवाल समाज रायगढ़ की समस्त संस्थाओं एवं पदाधिकारियों एवं सदस्यों के के द्वारा चक्रधर नगर स्थित पुलिस कंट्रोल कक्ष में उपस्थित रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, सिटी कोतवाली प्रभारी सुखनंदन पटेल तथा चक्रधर नगर थाना प्रभारी अमित शुक्ला का पंरपरागत रूप से पुष्प गुच्छ, शाल, अग्रसेन पटका इत्यादि से भावभीना स्वागत, अभिनंदन कर साधुवाद ज्ञापित किया गया। आयोजन के मुख्य सुत्रधार अग्रवाल मित्र सभा रायगढ़ एवं संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष एडव्होकेट बाबूलाल अग्रवाल ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों सोनिया नगर रायगढ़ में अग्रवाल समाज रायगढ़ के प्रमुख सदस्य अनूप अग्रवाल के मकान में करीब 44 लाख की चोरी का रायगढ़ पुलिस की पूरी टीम द्वारा चोरी की घटना का पूरी तरह से पर्दाफास करते हुए न केवल अपराधियों को चिन्हित कर लिया है, बल्कि चोरी हुई अधिकांश बहूमूल्य सामग्री को भी बरामद कर लिया है। रायगढ़ पुलिस की कार्यशैली एवं तत्परता से प्रभावित होकर स्वागत, अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन के रूप में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित सदस्यों के परिचय सत्र के उपरांत चोरी की घटना के शिकार हुए अनूप अग्रवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती श्यामा अग्रवाल ने भी भावुक होकर रायगढ़ पुलिस प्रशासन का विशेष आभार जताते हुए अपने तरफ से स्वेच्छा से 51 हजार रूपये की नगद राशि बतौर इनाम देने की घोषणा की, जिसे पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के सुझाव को मानते हुए उक्त राशि से रायगढ़ के किसी महत्वपूर्ण चौक में सीसी टीवी कैमरा स्थापित करने हेतु अपनी सहमती दी जिसका उपस्थित सदन ने तालियां बजाकर अपना समर्थन दिया।
उपरोक्त कार्यक्रम में अग्रसेन सेवा संघ रायगढ़ के कार्यवाहक अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा, पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया, मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सत्तू, अखिलेश जगतरामका, जय भगवान अग्रवाल कोतरा रोड, गौ सेवक महादेव प्रसाद अग्रवाल, अग्रोहा धाम चेरिटी ट्रस्ट से दीपक डोरा, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की छत्तीसगढ़ ईकाई के चेयरमेन संतोष अग्रवाल रेडक्रास, लायन आनंद बेरीवाल, लायन सुभाष अग्रवाल चिराग, अग्रवाल संगठन छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष कमल मित्तल, अपना घर से बजरंग मित्तल बीके, सरस्वती शिशु मंदिर से गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अनिल अग्रवाल चीकू, कांग्रेस के जिला महामंत्री सौरभ अग्रवाल, अनुराग गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल लक्ष्मीपुर, रोटेरियन महेश अग्रवाल, सुभाष चौक व्यापारी संघ से नरेन्द्र रतेरिया, अग्रवाल मित्र सभा रायगढ़ से रतन लाल केडिया, लायन राजेश बेरीवाल, शिव अग्रवाल लालटंकी, लायन शिव तायल, कार्यालय मंत्री राजेश अग्रवाल गणेश मंदिर, रोशन लाल अग्रवाल बालाजी मिक्चर, सन्नी अग्रवाल नारियल, मनोज अग्रवाल श्रेष्ठा होटल, पवन अग्रवाल कुडुमकेला, राजेन्द्र अग्रवाल तुलसी, मनोज मिरानिया एडव्होकेट, लायन्स क्लब मिड टाउन रायगढ़ के अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश अग्रवाल, सचिव लायन अमित मोदी एडव्होकेट, चेम्बर ऑफ कामर्स से अनिल कुमार गर्ग, बीएनआई अल्फा से अवंत अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल स्वस्तिक एजेंसी, ऋषभ अग्रवाल सुभाष चौक, सजन कुमार अग्रवाल श्री इंटिरियो, बजरंग दल से अभितेष गर्ग, सुभाष अग्रवाल, विश्व हिन्दु परिषद से बजरंग अग्रवाल जूटमिल, मीडिया से रमेश अग्रवाल स्पीड न्यूज, लायन प्रकाश निगानिया, दीपेश अग्रवाल एवं कमल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पुलिस विभाग द्वारा उपस्थित सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का सफल संचालन देवकी रामधारी फाउंडेशन के चेयरमेन दीपक डोरा ने किया, आभार प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजक समाजसेवी बाबूलाल अग्रवाल एडव्होकेट ने करते हुए पुलिस विभाग रायगढ़ को आश्वस्त किया की रायगढ़ का समग्र अग्रवाल समाज पुलिस विभाग की प्रत्येक मुहिम में हमेशा साथ रहेगा।