रायगढ़ । पति से विवाद के बाद पत्नी ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा लिया। महिला को गंभीर हालत में रायगढ़ मेडिकल कालेज लाया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बरमकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहेलीडीह निवासी श्वेता निषाद 22 साल ने रविवार सुबह 9 बजे खुद के उपर डीजल डालकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि श्वेता ने करीब ढाई साल पहले सोनु निषाद जो कि गाडी चलाने का काम करता है उससे प्रेम विवाह किया था और उनका डेढ साल का एक बेटा भी है। बीती रात श्वेता का किसी बात को अपने पति सोनु से विवाद हुआ था।
आज सुबह भी इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद महिला ने घर में रखे डीजल को अपने उपर छिड़ककर खुद को आगे के हवाले कर लिया। पत्नी के बचाने के दौरान पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। अचानक घटी इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा तत्काल आग से झुलसी हुई महिला को बरमकेला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। महिला की स्थिति में सुधार नही होनें पर उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज लाया गया जहां उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई।
बहरहाल आग की झुलसी महिला की मौत हो जाने के बाद बरमकेला पुलिस मर्ग कायम कर पूरे मामले को जांच में लेते हुए परिजनों से पूछताछ कर रही है।