Home आपकी बात कार से उतरकर दो युवकों ने दुपहिया वाहन में लगाई आग, दो गाड़ी जलकर हुई खाक, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना…..पढ़िये पूरी खबर

कार से उतरकर दो युवकों ने दुपहिया वाहन में लगाई आग, दो गाड़ी जलकर हुई खाक, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना…..पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात कार सवार कुछ लोगों ने फिल्मी अंदाज में कार से उतरकर घर के बाहर खड़ी एक मोटर सायकल व स्कूटी में आग लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त मामला खरसिया चैकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया चैकी क्षेत्र में बीती रात सवा 12 बजे के आसपास कार सवार तीन अज्ञात शख्स चेहरा ढककर घर के सामने खड़ी एक मोटर सायकल व एक स्कूटी को आग लगाकर फरार हो गए। आगजनी की इस घटना में दोनों वाहन जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों वाहन खरसिया निवासी विमल छपारिया की बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि जलन पूर्वक अज्ञात लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।
आगजनी की इस घटना के बाद अब इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि श्रीराम इलेक्ट्रिकल्स के पास स्थित शुभम लाॅज के सामने एक बलेनो कार में सवार होकर कुछ लोग पहुंचते है और फिर कार से दो शख्स चेहरा ढककर कार से उतरकर दोनों वाहनों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर फरार हो जाते हैं।
इस मामले में खरसिया पुलिस का कहना है कि पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर इस मामले में जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज में कैद कार की शहर में लगे अलग-अलग कैमरों के जरिये उसका लास्ट लोकेशन लिया जा रहा है, बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

related posts