Home मध्यप्रदेश Accident in Sagar: कार-ट्रक में सीधी भिडंत, 5 घायल, सागर से कुंडलपुर जा रहा था परिवार

Accident in Sagar: कार-ट्रक में सीधी भिडंत, 5 घायल, सागर से कुंडलपुर जा रहा था परिवार

by Naresh Sharma

सागर, सानौधा थाना क्षेत्र के सागर-गढ़ाकोटा रोड पर रविवार सुबह भीषण सडक़ हादसा हो गया। एक ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्‍कर मार दी। हादसे में कार सवार परिवार को गंभीर चोंटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के अनुसार सानौधा थाना के पास चौधरी पेट्रोल पम्प के सामने मोड़ में सागर मकरोनिया अकुंर कालोनी निवासी प्रेमचन्द्र जैन का परिवार कुंडलपुर जाते समय सुबह 7.30 बजे दुर्घटना का शिकार हो गया। जैन परिवार अपनी कार से कुंडलपुर जा रहा था, तभी चौधरी पम्प के पास मोड़ पर सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालीस फीट दूर गहरे नाले में जा घुसा, वहीं ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार जैन परिवार के 5 पुरुष, महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।

पास में मौजूद पेट्रोल पम्प के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलने पर डायल 100 भी घटनास्‍थल पर पहुंची और पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तत्काल ही क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला। वहीं ड्राइवर गाड़ी में ही फंसा रहा। कुछ देर बाद जेसीबी को मौके पर बुलाकर कार की बॉडी को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। घायलों को डायल 100 एवं 108 एम्बुलेंस और प्रायवेट वाहनों से जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

related posts