Home मध्यप्रदेश Accident In Katni : तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को रौंदा, तीनों की मौत, बेकाबू बस पलटी

Accident In Katni : तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को रौंदा, तीनों की मौत, बेकाबू बस पलटी

by Naresh Sharma

Accident In Katni : कटनी, स्लीमनाबाद से उमरियापान सड़क के बीच में कछपुरा मोड़ पर एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल सवारा तीन युवकों को बुरी तरह रौंद दिया। वहीं कुुछ यात्रियों का घायल होना बताया जा रहा है। हादसा शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे हुआ। हादसे में दो युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया और एक युवक ने स्लीमनाबाद अस्पताल ले जाते समय सांसे थम गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटी बस को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

स्लीमनाबाद थाना में पदस्थ आरक्षक ब्रिजमोहन चौधरी ने बताया कि सलैया फाटक निवासी चंद्रभान वासदुेव, निकेत वासुदेव और वीरेंद्र वासुदेव मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी तीनों को बस ने रौंद दिया। बस की रफ्तार अधिक होने के कारण बस बेकाबू होकर पलट गई। जिससे चीख पुकार सुनकर स्थानीय नागरिक जमा हो गए। तुरंत पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस ने तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया है। घायलों को उपचार के लिए स्लीमनाबाद भेजा गया है। घायलों की जानकारी नहीं लग सकी है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

related posts