Home मध्यप्रदेश Accident in Dewas: देवास जिले में इंदौर-बैतूल मार्ग पर बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

Accident in Dewas: देवास जिले में इंदौर-बैतूल मार्ग पर बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

by Naresh Sharma

Accident in Dewas: देवास, देवास जिले में इंदौर-बैतूल मार्ग पर कालापाठा के पास एक बस पलट गई। इससे इसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसा कांटाफोड़ थाना क्षेत्र में हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बताया जाता है कि इंदौर-होशंगाबाद मार्ग पर चलने वाली लाहिया बस सर्विस की बस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पलटने के कारण इसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए कन्नौद के अस्पताल में भिजवाया गया है।

पहले भी हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएं

बताया जाता है कि जहां बस हादसा हुआ है, वहां मोड़ है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में भी कई लोगों को चोटें आई थीं। सोमवार को बस के सामने डंपर आ गया था। डंपर से बचने के चक्कर में बस चालक असंतुलन खो बैठा और बस पलटी खा गई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।

related posts