भोपाल, राजधानी के निशातपुरा थाना इलाके में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय अंकित पुत्र मायाराम गौर मूलत: ग्राम धनोरा, नजीराबाद का रहने वाला था। वह करोंद क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था और भानपुर स्थित एक ढाबे पर काम करता था। ड्यूटी पूरी करने के बाद बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब दो बजे वह बाइक से अपने साथी बलबहादुर और रामपाल के साथ करोंद स्थित घर जा रहा था। रास्ते में राजवंश होटल के पास उसने तेज रफ्तार से बाइक से एक ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इसके चलते तीनों युवक सड़क पर बाइक के साथ काफी दूर तक घिसटते चले गए। गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों को एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने अंकित गौर को मृत घोषित कर दिया। रामपाल और बलबहादुर का उपचार चल रहा है।
राह चलते अचानक सड़क पर गिरा, मौत
उधर, हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित हरी मजार के पास बुधवार शाम करीब छह बजे एक व्यक्ति पैदल चलते समय अचानक गिर गया था। राहगीरों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान देवकीनगर करोंद निवासी 50 वर्षीय इदरीश पुत्र इम्तियाज खान के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस इदरीश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सके।