भोपाल, कोहेफिजा क्षेत्र में हलालपुर और बैरागढ़ के बीच तेज रफ्तार सिटी बस ने एक स्कूटर सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसा सोमवार शाम करीब सवा छह बजे ईसाई कब्रिस्तान के पास घटित हुआ। इस हादसे में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई थीं। घायल बुजुर्ग को राहगीरों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने चेक करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है। बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया गया है।
कोहेफिजा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्र हसवानी (74) न्यू बैरागढ़ क्षेत्र में रहते थे। सोमवार शाम वह ईसाई कब्रस्तान के पास कट पाइंट पर स्कूटर टर्न कर रहे थे, तभी बीआरटीएस लेन से गुजर रही तेज रफ्तार सिटी बस ने उनकी स्कूटर को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से बुजुर्ग रामचंद्र को सिर समेत शरीर में गंभीर चोट आई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परवलिया में नाबालिग ने लगाई फांसी
उधर, परवलिया के तारासेवनिया गांव निवासी नाबालिग छात्रा ने रविवार शाम को घर में फांसी लगा ली। वह कक्षा 11वीं की छात्रा थी। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। परवलिया पुलिस के मुताबिक मुस्कान लोवंशी (17) तारासेवनिया स्थित एक फार्म हाउस में परिवार के साथ रहती थी। उसके पिता इसी फार्म की देखरेख करते हैं। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।