भोपाल। राजधानी के आसपास के ग्रामीण इलाकों में सड़क हादसे थमते नजर नहीं आ रहे। इसी क्रम में नजीराबाद थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार से जा रहे डंपर ने रौंद दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक डंपर मौके पर छोड़कर भाग निकला। गुस्साए लोगों ने डंपर में जमकर तोड़फोड़ कर दी। भीड़ उसमें आग लगाने जा रही थी, तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया।
नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि ग्राम बरखेड़ीदेव निवासी 19 वर्षीय कान्हा पुत्र लालजीराम गुर्जर किसानी करता था। शुक्रवार रात वह किसी शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था। रुनाहा से ग्राम बरखेड़ी देव जाते समय पर नायरा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे बाइक रोककर खड़ा था। इस दौरान वहां से गुजर रही बस को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार डंपर ने कान्हा को रौंद दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने डंपर में जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और डंपर को जब्त कर लिया। मृतक कान्हा दो भाइयों में छोटा था। बता दें कि तीन दिन के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें दो सड़क हादसे परवलिया सड़क थाने के सामने हुए, जबकि एक सड़क दुर्घटना बैरसिया थाना अंतर्गत ग्राम भैसोंदा के जोड़ पर हुई थी।