Home मध्यप्रदेश Accident In Balaghat : मेहंदीवाड़ी के समीप अनियत्रंत होकर पलटा पुलिस का वाहन

Accident In Balaghat : मेहंदीवाड़ी के समीप अनियत्रंत होकर पलटा पुलिस का वाहन

by Naresh Sharma

Accident In Balaghat : बालाघाट, जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदीवाड़ी में रामपायली पुलिस का चोपहिया वाहन अनियंत्रत होकर पलट गया है। इस सड़क दुर्घटना में वाहन में सवार रामपायली थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए है। वहीं थाना प्रभारी की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें नागपुर मेडिकल रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया,एएसआइ राजू जाचक, आरक्षक सुजित कोटागंले, नीरज सनोडि़या रात के समय कानूनी कार्रवाई के लिए रामपायली थाना से बालाघाट की ओर आने के लिए निकले थे। अभी वे लोग मेहंदीवाड़ा चौक पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक की लाइट से उनका चोपहिया वाहन सड़क से नीचे उतर गया जिससे अनियंत्रत होकर पलट गया। जिसमें थाना प्रभारी समेत चारों घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर थाना प्रभारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। वहीं आरक्षक सुजीत व नीरज का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और एएसआई का प्राथमिक उपचार कर उनकी छुट्टी कर दी गई है।

related posts