Home मध्यप्रदेश Accident In Balaghat : सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी की कार खड़ी बस से टकराई, पत्‍नी की मौत, तीन घायल

Accident In Balaghat : सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी की कार खड़ी बस से टकराई, पत्‍नी की मौत, तीन घायल

by Naresh Sharma

Accident In Balaghat : बालाघाट, बिरसा, बिरसा से सालेटेकरी मुख्य मार्ग पर ग्राम कैंडाटोला में मंगलवार की अलसुबह पांच बजे खड़ी बस से कार टकरा गई। दुर्घटना में सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी के पत्‍नी की मौके पर मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार वन मंडल उत्तर बालाघाट अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिरसा दमोह सामान्य में पदस्थ पंकज रिछारिया 42 वर्ष किसी कार्य से रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य पूरे परिवार सहित गए हुए थे। कार खुद पंकज रिछारिया चला रहे थे, वहां से वापसी के दौरान मंगलवार को बिरसा से पूर्व दो किलोमीटर ग्राम कैंडाटोला पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़ी हाल्टिंग बस को कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 6452 ने टक्कर मार दी। मौके पर प्रीति रिछारिया 30 वर्ष ने तोड़ दिया और पंकज रिछारिया के अलावा उसके पुत्र प्रिंस और एक पुत्री घायल हो गए।

तीनों घायल जिला अस्पताल रेफर

बिरसा थाना पुलिस के अनुसार रायपुर छत्तीसगढ़ से सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी पंकज रिछारिया बिरसा लौट रहे थे, तभी कैंडाटोला में सड़क किनारे खड़ी बस से कार टकराई है। ये दुर्घटना चालक को नींद का झोंका आने से होने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि बस दाएं तरफ खड़ी थी। दुर्घटना में कार का सामने हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार बहुत तेज गति में रही होगी। हालांकि तीनों घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बिरसा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

इनका कहना है

ग्राम कैंडाटोला के पास अलसुबह खड़ी बस से कार टकरा गई। जिसमें चार लोग सवार थे। एक महिला की मौके पर मौत हो गई। तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतका के शव का पंचनामा कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

भारत नोटिया, थाना प्रभारी बिरसा।

related posts