रायगढ़। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की ठोकर से पेमेंट लेने जा रहे बाईक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बगुडेना निवासी वेदप्रकाश चैहान 27 साल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह रोजी मजदूरी का काम करता है। कल उसका छोटा भाई विवेक चैहान मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एमक्यू प्लेटिना से पेमेंट लेने पत्थलगांव जा रहा था। बाईक सवार युवक जब बगुडेगा स्कूल के सामने पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे चार पहिया वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार विवेक चैहान को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाईक सवार युवक के सिर के अलावा गर्दन में गंभीर चोट लगने की और अधिक खून बहने की वजह से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 106 ;1द्ध के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।