Home आपकी बात खाना खाकर जंगल किनारे घर में सो रहा था ग्रामीण, हाथी ने कुचलकर मार डाला, जंगल में विचरण कर रहे…पढ़िये पूरी खबर

खाना खाकर जंगल किनारे घर में सो रहा था ग्रामीण, हाथी ने कुचलकर मार डाला, जंगल में विचरण कर रहे…पढ़िये पूरी खबर

by Naresh Sharma

रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाथी के हमले से फिर एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहंुची वन विभाग की टीम मृतक के परिजनों को सहायता राशि देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा रेंज के बगुडेगा के लाख पहरी जंगल में बीती रात हाथी ने एक अधेड़ ग्रामीण अगनु अगरिया 45 साल को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मृतक अगनु बगुडेगा बस्ती से अलग जंगल के किनारे एक झोपड़ीनुमा घर में रहता था और बीती रात खाना खाने के बाद रात 11 बजे करीब वह सोने गया जा रहा था इसी दरम्यान एक दंतैल हाथी ने उसका सामना हो गया जिसके बाद हाथी ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार कर वापस जंगल में चला गया।
परिजनों को दी गई सहायता राशि
इस घटना की जानकारी बुधवार की सुबह गांव के ग्रामीणों को लगने के बाद उन्होंने उक्त मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मृतक के परिजनों को तत्कालिक सहायता राशि देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दहशत में ग्रामीण
गांव के ग्रामीणों ने बीते कुछ समय से उनके क्षेत्र में 22 हाथी विचरण कर रहे हैं और हाथियों के इस दल के द्वारा किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इसी बीच बीती रात हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
जिले में 151 हाथी
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों रायगढ़ जिले में कुल 151 हाथी अलग-अलग दलों में विचरण कर रहे हैं। हाथियों के इस दल में नर हाथी की संख्या 38, मादा हाथी की संख्या 76 के अलावा 37 हाथी शावक शामिल है। सबसे अधिक हाथी छाल रेंज के कुडेकेला बीट में 42 हाथी विचरण कर रहे हैं।

16 दिन में 3 लोगों की मौत
एक अन्य जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले से महज 16 दिनों के अंदर 3 ग्रामीण की मौत हो चुकी है। इसमें पहली घटना में धरमजयगढ़ वन मंडल के दुलियामुडा गांव में 28 अक्टूबर की रात हाथी को भगाते समय एक ग्रामीण हाथी ने कुचलकर मार डाला था। वहीं दूसरी घटना 09 नवंबर की सुबह धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज के जमरगी डी बीट के जंगल में हाथी ने रमलू तिर्की को मारा था इसी तरह बीती रात खाना खाकर सोने जा रहे ग्रामीण अगनु अगरिया को भी हाथी ने कुचलकर मार डाला।  

related posts