Home छत्तीसगढ़ जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम मौके पर

जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की टीम मौके पर

by Naresh Sharma

रायगढ़. शनिवार की सुबह डोरी बीनने जंगल गए एक ग्रामीण की हाथी के हमले से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में कूड़ेकेला निवासी राजू दास 45 वर्ष शनिवार की सुबह साढ़े 5 बजे डोरी बीनने जंगल गया हुआ था। ग्रामीण जब डोरी बीनने में व्यस्त था इसी बीच अचानक हाथी से उसका सामना हो गया और फिर हाथी ने सूंढ़ से उठा कर जमीन में पटककर मौत के घाट उतार दिया।


बताया जा रहा है कि छाल रेंज में हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की खबर लगते ही पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। गांव के ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में एक ही हाथी विचरण कर रहा है।


बहरहाल शनिवार की सुबह हाथी के हमले से डोरी बीनने गए ग्रामीण की मौत के बाद वन विभाग की टीम एवं छाल पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


ग्रामीणों को दी जाती है समझाईश
वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जंगलों में हाथी की मौजदूगी को देखते हुए लगातार हाथी प्रभावित गांव में मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को सालबीज, मशरूम संग्रहण करने या किसी भी कार्य के प्रयोजन से वनक्षेत्रों में नही जाने की भी समझाईश दी जाती है।


धरमजयगढ़ वन मंडल में 39 हाथी
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के अलग-अलग रेंज में इन दिनों 39 हाथी विचरण कर रहे हैं। हाथियों के इस दल में 14 नर, 12 मादा एवं 13 बच्चे शामिल है। सबसे अधिक हाथी लैलूंगा में 14 हाथी, कापू परिक्षेत्र के पुसाउडेरा में 10 हाथी, धरमजयगढ़ के आमागांव, नागदरहा में दो-दो हाथी के अलावा अलग-अलग बीट में हाथियों की मौजदूगी है।


मकान व फसल को नुकसान
मिली जानकारी के मुताबिक जंगलों में विचरण करने वाले जंगली हाथी ने धरमजयगढ़ वन मंडल के कोयलार बीट के अंतर्गत आने वाले ग्राम दुलियामुडा गांव में एक किसान की फसल को नुकसान पहुंचाने के एक ग्रामीण के मकान को भी ढहाया है।

related posts